SSC GD Result 2025: जीडी का कब आएगा रिजल्ट? कहां मिलेगी मेरिट लिस्ट और कटऑफ?

By Manoj

Published On:

Follow Us
SSC GD Result 2025

SSC GD Result 2025: SSC GD कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह महवतपूर्ण जानकारी है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्दी ही एसएससी जीडी कांस्टेबल की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जल्द घोषित होने वाला है देश के लाखों छात्र-छात्राओं को इस रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है उन सभी का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है।

एसएससी जीडी के रिजल्ट को लेकर आज के इस लेख में पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई गई है इसलिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

SSC GD Result 2025 : Overview

आर्टिकल SSC GD Result 2025
रिजल्ट कब आएगाजून के पहले सप्ताह मे
कुल पद 53,690
रिजल्ट कैसे देखे रिजल्ट ऑनलाइन जारी होगा

यह भी पढ़े:- Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ी गिरावट, जानिए अपने शहर का नया कीमत

SSC GD 2025 रिजल्ट कब तक आएगा?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लगभग 53,690 पदों के लिए आयोजित इस भर्ती का रिजल्ट मई 2025 के अंत तक जारी हो सकता है। हालांकि, अभी तक आयोग की ओर से कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है।
वर्ष 2024 मे परीक्षा का आयोजन फरवरी-मार्च में हुई थी और रिजल्ट जुलाई में आया था। लेकिन इस बार परीक्षा 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025 के बीच आयोजित हो चुकी है, जिससे रिजल्ट भी पहले आने की पूरी उम्मीद है।

SSC GD Result 2025 कैसे चेक करें?

एसएससी जीडी का रिजल्ट PDF फॉर्मेट में जारी किया जाएगा। इसमें राज्यवार मेरिट लिस्ट और कटऑफ अंक शामिल होंगे। रिजल्ट देखने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स अपनाएं:

  • सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर मौजूद “Results” सेक्शन पर क्लिक करें।
  • SSC GD Constable Result 2025 का लिंक एक्टिव होने पर उस पर क्लिक करें।
  • रिजल्ट की पीडीएफ डाउनलोड करें और Ctrl + F दबाकर अपना नाम या रोल नंबर सर्च करें।
  • पीडीएफ में नाम होने का मतलब है कि आप फिजिकल टेस्ट के लिए चयनित हो चुके हैं।

SSC GD पिछले वर्ष की कट ऑफ (Cut Off)

अगर आप जानना चाहते हैं कि इस बार आपकी कितनी संभावना है, तो एक बार 2024 की राज्यवार कटऑफ जरूर देखे:-

राज्यसामान्यEWSOBCSCST
उत्तर प्रदेश139.94136.85139.46133.14127.91
बिहार125.71136.85120.60105.97121.01
मध्य प्रदेश133.04126.49135.33125.62109.08
राजस्थान138.93132.84138.80128.90132.39

यह भी पढ़े:- New Hero Splendor Plus 2025: हीरो स्प्लेंडर प्लस मॉडल लॉन्च, मिलेगा Powerful इंजन के साथ 80 Kmpl की दमदार माइलेज

नोट: इस बार की कटऑफ इससे थोड़ी अलग हो सकती है, लेकिन इसका अंदाजा इस कट ऑफ से लगाया जा सकता है।

SSC GD 2025 Selection Process

लिखित परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट (PST & PET) के लिए बुलाया जाएगा।

  • PST (शारीरिक मानक परीक्षण): इसमें आपकी ऊंचाई, वजन और छाती की माप ली जाएगी।
  • PET (शारीरिक दक्षता परीक्षा): इसमें दौड़, लंबी कूद जैसे कार्य होंगे।

इन दोनों चरणों को पास करने वाले उम्मीदवारों का नाम ही अंतिम मेरिट लिस्ट में आएगा।

यह भी पढ़े:- Free Solar Stove Yojana: केवल ऑनलाइन आवेदन करने पर मिलेगी सोलर चूल्हा पर सब्सिडी, जल्द करें आवेदन

निष्कर्ष

जिन अभ्यर्थियों ने एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा मैं पास हो गए हैं उन सभी विद्यार्थियों को फिजिकल की तैयारी शुरू कर देनी है रिजल्ट जारी होने के बाद तुरंत आपको PST ओर PET के लिए काफी कम समय मिलेगा इसलिए अभी से फिजिकल की तैयारी शुरू कर दे।

रिजल्ट, कटऑफ और मेरिट लिस्ट की हर अपडेट के लिए ssc.gov.in पर नजर बनाए रखें।

Result CheckLink
Official WebsiteLink